लड़कियों का मन बहुत चंचल होता है। शादी से पहले लड़कियो के मन में कई बातें चलती रहती है। हर लड़की चाहती है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा हो, जिससे वो अपनी हर बात शेयर कर सके। उससे प्यार कर सके, लड़ सके। अपनी परेशानियों में उसके कंधे पर सिर रखकर रो सके। 
लड़कियों के मन में आती हैं ऐसी बातें
# हम सभी को किसी ऐसे शख्स की तलाश होती है जिसके साथ हम अपने दिन की शुरुआत करें। घर के छोटे-बड़े कामों को जिसके साथ हंसते-खेलते पूरा कर लें।
# अकेले बैठकर खाना किसे पसंद होता है? ऐसे में कोई साथ बैठकर खाए तो, खाने का स्वाद भी दोगुना हो जाता है।
# भले ही हमारे पास दुनियाभर की खुशियां हों लेकिन इन खुशियों का महत्व किसी के साथ होने से बढ़ जाता है। काश कोई ऐसा हो, जो मेरी हर जरूरत के समय साथ खड़ा दिखे।
# मैं बहुत समझदार हूं। वर्क प्लेस पर लोग मुझसे सलाह लेते हैं। लेकिन कोई तो ऐसा होना चाहिए जिसके आगे मैं बच्ची बन सकूं।
The Blat Hindi News & Information Website