बोले, राकेश टिकैत- बात नहीं मान रही सरकार, तय करेंगे आगे की रणनीति

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भले ही किसान आंदोलन 2.0 में फिलहाल पोस्टरबॉय के रूप में नहीं नजर आए हों मगर वह पर्दे के पीछे रहकर भी खासा सक्रिय हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित कई मांगों को लेकर अन्नदाताओं के दिल्ली चलो मार्च को लेकर वह बोले कि दिल्ली कूच को लेकर वे लोग योजना बना रहे हैं.

राकेश टिकैत के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की चंडीगढ़ में कल बैठक है जहां आगे की रणनीति हम तय करेंगे. यह मीटिंग फिजिकल (आमने-सामने नेता रहेंगे) होगी. 1 दिन की इस बैठक में देश भर के किसान आएंगे.

किसान नेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि एमएसपी को लेकर गांरटी कानून बनना चाहिए. अगर एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा तो पूरे देश को नुकसान होगा. सरकार बात नहीं मान रही है

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …