बिहार:लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत…

पटना। बिहार के लखीसराय जिले में भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना लखीसराय के रामगढ़ थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के समीप नेशनल हाईवे की है।

जानकारी के मुताबिक लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित एक ट्रक और ऑटो रिक्शा में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। ऑटो रिक्शा में कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें  से 9 लोगों की मौत हो गई। वही, गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Check Also

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक

कटिहार । एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व विभागीय कार्यों …