सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील फली एस नरीमन ने 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस….

नई दिल्ली : भारत के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का निधन हो गया. उन्होंने 95 साल की उम्र में बुधवार (21 फरवरी 2024) को अंतिम सांस ली. वरिष्ठ वकील नरीमन ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी सरकार फैसले के खिलाफ एडिशनल सॉलिसिटर जनरल पद से इस्तीफा दे दिया था.

नरीमन ने 1950 में बॉम्बे हाईकोर्ट से वकालत शुरू की थी. 1961 में वे सीनियर एडवोकेट नामित किए गए. उन्होंने 70 साल वकालत की. उन्होंने 1972 में सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की. इसके बाद उन्हें भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया. नरीमन को उत्कृष्ठ काम के लिए जनवरी 1991 में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

इंदिरा सरकार के फैसले के खिलाफ छोड़ा पद

नरीमन अपने लंबे कानून करियर में कई बड़े और ऐतिहासिक मामलों का हिस्सा रहे. कहा जाता है कि 1975 में इमरजेंसी के फैसले को लेकर वे खुश नहीं थे. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, नरीमन ने इंदिरा की सरकार की ओर से लगाए गए आपातकाल के विरोध में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया पद से इस्तीफा दे दिया था.  फली एस नरीमन के बेटे रोहिंटन नरीमन सीनियर एडवोकेट रह चुके हैं. वे सुप्रीम कोर्ट में जज हैं

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …