शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार…

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद शुभ रहा है. बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी की बदौलत बाजार में शानदार तेजी देखी गई. बैंकिंग स्टॉक्स के इंडेक्स निफ्टी बैंक में 560 अंकों का उछाल आज के सत्र में रहा है. हालांकि मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में थोड़ी मुनाफावसूली रही.

आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों के उछाल के साथ 73,057 अंकों पर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स फिर से 73,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंकों के उछाल के साथ 22,196 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी अपने ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ है.

फ्लैट रहा मार्केट वैल्यू 
बाजार में तेजी के बावजूद शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स का मार्केट वैल्यू फ्लैट क्लोज हुआ है. इसकी वजह बैंकिंग छोड़कर दूसरे सेक्टर्स के स्टॉक में गिरावट है. आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 391.62 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 391.69 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 7000 करोड़ रुपये की कमी आई है
सेक्टर का हाल 
आज के सत्र में बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी रही, इसके अलावा रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो और आईटी के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 स्टॉक्स तेजी के साथ और 12 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ और 24 गिरकर बंद हुए

Check Also

नोटबंदी से हुआ ये फायदा…

नई दिल्ली : भारत सरकार ने साल 2016 के नवंबर महीने में 500 और 1000 …