बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड दरोगा के बेट ने गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें, थाना सुभाषनगर क्षेत्र के तिरुपति विहार कॉलोनी में रिटायर्ड दरोगा प्रेम प्रकाश का मकान है। बीती रात उनके 30 वर्षीय बेटे सोनू ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली। जैसे ही परिवार के लोगों ने गोली चलने की आबाज सुनी।
कमरे में जाकर देखा तो होश उड़ गए। सोनू का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने के लिए दौड़े, लेकिन उसने उससे पहले ही दम तोड़ दिया। सोनू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई थे। उसका बड़ा भाई योगेंद्र पुलिस विभाग में तैनात है।
The Blat Hindi News & Information Website