नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट कारखाने में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर बाजार स्थित कारखाने के परिसर से तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 22 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के मुताबिक विस्फोट के बाद कारखाने में आग लगी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।
The Blat Hindi News & Information Website