किसान संगठन कल 4 घंटों के लिए रेलवे ट्रैक करेंगे जाम…

नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों के मार्च का आज दूसरा दिन है। वहीं दूसरे दिन सीमा को मजबूत बनाने के लिए टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट स्लैब के बीच और भी ज्यादा कंक्रीट डाला जा रहा है। टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बता दें किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को कल पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोक लिया गया है।

वहीं किसानों को रोकने और उन्हें तितर-बितर करने के लिए मंगलवार को पुलिस की ओर से आंसू गैस के दागे गए। सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है। वहीं इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं। पंजाब में कल किसान 4 घंटों के लिए रेलवे ट्रैक करेंगे जाम
दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने और उन पर आंसू गैस छोड़ने के विरोध में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने ऐलान किया है कि राज्य में कल दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर से की बात
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर संग बातचीत की है। उन्होंने इस बातचीत के बाद कहा कि किसानों के मुद्दे पर कुछ बातों पर सहमति बनी है। वहीं कुछ बातों पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं। उन पर कई विकल्प किसान प्रतिनिधिमंडल भी दे सकता है और हम भी दे सकते हैं। हम एक विकल्प पर आकर उन बातों का समाधान भी ढूंढ सकते हैं। किसानों से हम अपील करते हैं कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएं।

शंभू सीमा पर आज फिर प्रदर्शन शुरू करने के लिए जुटे किसान, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले किसान बुधवार सुबह एक बार फिर अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करने के लिए अंबाला के पास शंभू सीमा पर एकत्र हुए, जिसके चलते भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने के अपने प्रयास में हरियाणा की सीमा पर बैरिकेड हटाने का नये सिरे से प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि जब कुछ किसान शंभू सीमा पर बैरिकेड के पास एकत्र हुए तो हरियाणा पुलिस ने बुधवार सुबह करीब आठ बजे आंसू गैस के कई गोले दागे।

शंभू बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा
किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं इसके अलावा पुलिस की भी 50 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक ओर किसानों ने हुंकार भरी है कि वो आज दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ेंगे, वहीं सुरक्षाबलों की कोशिश होगी कि उन्हें आगे बढ़ने से रोका जाए।

टिकरी बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी
टिकरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …