हैलाकांदी में 348 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

हैलाकांदी  । नशे के खिलाफ हैलाकांदी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ताजा कार्रवाई में 348 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिजोरम के आइजोल जिला निवासी रिकी युमानसांगा के रूप में की गयी है। हैलाकांदी पुलिस ने एक चार पहिया वाहन (एमजेड-05बी-1213) को भी जब्त किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह शख्स मिजोरम से असम में ड्रग्स बेचने आया था। इसकी सूचना मिलने पर हैलाकांदी पुलिस ने जिले में असम-मिजोरम सीमा पर रामनाथपुर के कसुरताल से एक ड्रग्स तस्कर के साथ वाहन को जब्त करने में कामयाबी हासिल की।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …