मुख्यमंत्री डॉ. सरमा श्याम गांव का आज करेंगे दौरा

गोलाघाट   । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा भाजपा के ‘गांव चलो’ अभियान के तहत आज सरूपथार निर्वाचन क्षेत्र में 1919 में स्थापित राजापुखुरी श्याम गांव का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री श्याम गांव निवासी भास्कर श्याम गोहाईं के आवास पर रात बिताएंगे, जहां कुल 93 बौद्ध परिवारों के 418 लोग रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन करने के लिए “गांव चलो अभियान” आरंभ किया है। इसी कड़ी में आज राजापुखुरी आएंगे। यह कदम ग्रामीणों के साथ भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के साथ लोगों के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए नई गति प्रदान करेगा।

असम-नगालैंड सीमा पर उरियामघाट इलाके में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद भाजपा कार्यकर्ता दोपहर बाद बाइक रैली के जरिए मुख्यमंत्री का राजापुखुरी गांव में स्वागत करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री राजापुखुरी बौद्ध विहार के परिसर में ग्रामीणों, एकत्रित वरिष्ठ नागरिकों, सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ-साथ आहोम, सुतिया, बोड़ो, गोरखा और आदिवासी छात्र संगठनों के स्थानीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना प्राप्त करने वाले लाभार्थी ज्योति श्याम के आवास का दौरा करेंगे। शाम को राजापुखुरी श्याम गांव के बौद्ध विहार लौटकर प्रदेश के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर रात बिताने के लिए गांव के भास्कर श्याम गोहाईं के निवास के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शाम को राजापुखुरी श्याम गांव का दौरा करेंगे और रात में गांव के 10 लोगों के साथ डिनर करेंगे।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …