कानपुर । प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना का वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न क्षमताओं के कुल 211 सोलर पम्पों की कानपुर में स्थापना का लक्ष्य मिला था। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुल 166 किसानों ने ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया है। यह जानकारी बुधवार को उप कृषि निदेशक चौधरी अरुण कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले किसानों में अब तक 110 किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषक अंश की धनराशि जमा किया है। जबकि 56 किसानों ने अभी तक कृषक अंश की धनराशि नहीं जमा किए है। इस संबंध में सभी किसानों को पोर्टल के माध्यम से उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज भेजकर कृषक अंश की धनराशि जमा करने की अपील भी कर चुके है। टोकन मनी जमा करने की अन्तिम तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि जिन कृषक भाइयों ने अपने प्रक्षेत्र पर सोलर पम्प की स्थापना हेतु बुकिंग की है परन्तु उन्होने कृषक अंश की धनराशि जमा नहीं की है, उनसे अनुरोध है कि 14 फरवरी, 2024 तक कृषक अंश की धनराशि जमा करने का कष्ट करें ताकि संबंधित कृषक लाभ पाने से वंचित न होने पाये।
The Blat Hindi News & Information Website