राज्यसभा 2024:सपा आज उम्मीदवार के लिए करेंगे नामांकन…

राज्यसभा चुनाव :देश में 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके लिए नामांकन 8 फरवरी से शुरू हो चुका है. वहीं 15 फरवरी तक इस चुनाव के लिए नामांकन होगा. इस बार उत्तर प्रदेश से दस राज्यसभा सीटें खाली हो रही है. इन दसों सीटों में से बीजेपी ने सात उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन करेंगे.

सपा के तीनों प्रत्याशी मंगलवार को राज्यसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे. सूत्रों के अनुसार जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन विधानसभा में अपना पर्चा दाखिल करेंगे. तीन उम्मीदवारों में जया बच्चान को पार्टी ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. राजनीति के जानकारी बताते हैं कि जया बच्चन का सपा के साथ पारिवारिक रिश्ता है.

वहीं राज्यसभा के लिए पर्चा भरने वालों में आलोक रंजन, अखिलेश यादव के सलाहकार और परदे के पीछे के मुख्य रणनीतिकार माने जाते हैं. जबकि रामजीलाल सुमन के जरिए दलित बिरादरी को साधने की कोशिश पार्टी कर रही है. यानी राज्यसभा चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो पार्टी ने इस चुनाव में भी अपनी पीडीए फॉर्मूले को लागू किया है.

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …