पीपापुल से नदी में गिरा युवक,डूबने से हो गयी मौत… 

प्रयागराज। फेरी लगाकर लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले एक युवक रविवार को पीपापुल से नीचे यमुना में गिर गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर उसे पानी से बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर दी है।

लालापुर क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के नंदा का पूरा कौशांबी के समीप लिंक रोड के समीप पीपा पुल पर सुबह सरायअकिल के इसीपुर गांव का रहने वाला महेंद्र (30) पुत्र देवराज मिर्च की फेरी लगाता था।

रविवार की सुबह वह लालापुर से वापस लौट रहा था। वह पीपापुल से अचानक नदी में गिर गया, जिसकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने सूचना सरायअकिल पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई।

काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के घरवालो को जानकारी दे दी है।

 

Check Also

कस्बे से निकल रहे भारी लोडेड वाहनों से रोज लगता है जाम

बाराबंकी । मरकामऊ चौकाघाट रोड के कटका नाले पर बना पुल जर्जर होने से बड़े …