आंध्र प्रदेश: दो ट्रक और बस की टक्कर में 6 की मौत…

मुसुनुरु (आंध्र प्रदेश)। नेल्लूर जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा पर शुक्रवार आधी रात के बाद दो ट्रक और एक निजी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हादसा शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब दो बजे हुआ। लोहे से लदे एक ट्रक ने दो गोवंश लेकर श्रीकालहस्ती जा रहे अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। कावली उप-संभगीय पुलिस अधिकारी वेंकट रमन ने कहा, ‘‘ लोहे से लदे ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही निजी बस को भी टक्कर मार दी।’’

उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने नेल्लूर के सरकारी में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …