पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला,कहा- सत्ता के लिए लोकतंत्र का गला घोंटा…

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के बजट सत्र की शुरुआत में अभिभाषण दिया था, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।  कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए लोकतंत्र का गला घोंटा और लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकारों को बर्खास्त किया।

कांग्रेस पर गुलामी की मानसिकता को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल किया। कहा कि अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो अंग्रेजों की बनाई दंड संहिता आपने क्यों नहीं बदली, अंग्रेजों के जमाने के सैकड़ों कानून इतने दशकों बाद भी क्यों चलते रहे और लाल बत्ती संस्कृति खत्म क्यों नहीं हुई। तंज कसते हुए कहा कि पार्टी सोच से भी पुरानी पड़ गई है और अपना काम ‘आउटसोर्स’ कर रही है।

कांग्रेस यह तय ही नहीं कर पाई कि राष्ट्रीयकरण करना है या निजीकरण करना है। आगे कहा कि जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न देने के योग्य नहीं समझा और अपने ही परिवार के लोगों को भारत रत्न देती रही, वह हमें आज उपदेश दे रही है।

 

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …