पीड़ित छात्र को समर्थन देने पहुंचे समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

 प्रयागराज :  इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रशासन प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा प्रीड़ित छात्र अभिषेक गुप्ता को न्याय दिलाने को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन देने समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही चरम सीमा पर है विश्वविद्यालय के प्राक्टोरियल बोर्ड के प्रोफेसर ने गुरु और शिष्य की परंपरा को तार तार कर दिया इससे शर्मशार और कुछ नहीं हो सकता जब तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्राक्टोरियल बोर्ड के प्रोफेसर डॉ राकेश सिंह, डॉ मृत्युंजय राव परमार, डॉ अतुल नारायण सिंह, डॉ विवेक द्विवेदी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज विनय सिंह  पीड़ित छात्र अभिषेक गुप्ता को प्रॉक्टोरियल बोर्ड में बुलाकर 19 मिनट मानसिक टॉर्चर छात्र से  रैगिंग, अभद्र भाषा का प्रयोग किया पिस्टल सटाया व लात घुसो से पिटाई की जिसके कारण छात्रों में व्यापक आक्रोश है जब तक इन दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तब तक छात्र अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहेंगे और छात्र अभिषेक गुप्ता को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। ज्ञात हो कि इसके पहले भी प्राक्टर डॉ राकेश सिंह छात्र विवेक सुल्तानवी को जाति सूचक गालियां देते हुए लाठी से मार चुका है।
इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट, छात्र नेता हरेन्द्र यादव, नवनीत कुमार, सुधीर क्रान्तिकारी, सचिन यादव, आयुष गुप्ता, अजय राज त्रिपाठी, मो. सद्दाम, मंजीत पटेल, शैलेंद्र, विकास, मो. सैफ, मो. मेनहाज, शिवबली, अजीत पटेल, गौरव गौंड, हिरेंद्र पटेल, सिद्धार्थ, बलवंत, अमरेश सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Check Also

आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र की डीएलएड परीक्षा निरस्त

प्रयागराज । जनपद आजमगढ़ स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल पाये जाने पर उक्त …