कानपुर में स्कूली बच्चों से भरी वैन को अनियंत्रित ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

कानपुर,संवाददाता। बिल्हौर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें स्कूली बच्चों से भरी प्राईवेट वैन को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। जिसके चलते वैन में सवार बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े बच्चों को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि स्कूली वैन में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे। तभी अरौल थाना क्षेत्र के सरैया गांव के सामने तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन के चकनाचूर हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल बच्चों को वैन से बाहर निकालकर सीएचसी भेजा।


सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि, दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई हैं।

डीसीपी पूर्वी विजय ढुल 

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …