बरेली:25 साल की युवती फंदा लगाकर दी जान….

बरेली : बारादरी क्षेत्र के सनराइज काॅलोनी में किराए पर रह रही 25 साल की युवती डॉ. साक्षी चौहान ने फंदा लगाकर जान दे दी। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पीलीभीत के महोब कालोनी थाना दियोरिया निवासी डॉ. साक्षी चौहान यहां पर किराए के मकान में अकेली रहती थी और क्लीनिक पर काम करती थी।

मंगलवार की दोपहर कमरे में गई, लेकिन शाम तक बाहर न आने पर मकान मालिकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …