नई दिल्ली । त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दिल्ली में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
इस मौके पर माणिक साहा ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमने आगामी लोकसभा चुनाव और राज्य के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। त्रिपुरा में फिर से दूसरी बार कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार को नए संसद भवन में माणिक साहा ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की । उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान त्रिपुरा की विकासात्मक विषयों पर चर्चा की और आगामी लोकसभा 2024 के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
The Blat Hindi News & Information Website