सिद्धार्थनगर: जिले में बांसी थाना क्षेत्र के पास रात लगभग 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली ने पहले युवक को टक्कर मारी फिर उसे कुचलते हुए निकल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। रविवार को सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक का नाम राम कुमार उर्फ श्रीराम पुत्र स्व जयराम है। वह शोहरतगढ़ थाने के ग्राम खुरहरिया का निवासी है। वह दिल्ली के एक होटल में खाना बनाने का काम करता था और वर्तमान में घर आया हुआ था। बताते चलें कि जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन लोग हादसों का शिकार बन रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website