अखिलेश यादव ने देश की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, कहा…

गोंडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर शनिवार को तीखा हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा कि अब पुलिस स रही है और बदमाश हंसिया दिखा कर बैंक लूट रहे हैं। इससे सरकार के कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। अंकित तिवारी हत्याकांड में आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी न होने पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल खड़ा किया। अखिलेश यादव शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन की बेटी की शादी में शिरकत करने पहुंचे गोंडा पहुंचे थे। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार व जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर जमकर प्रहार किया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के नेता कर रहे भूमाफिया का काम कर रहे हैं। जमीनें कब्जा कर रहे हैं। गोरखपुर मुख्यमंत्री खुद कहा है कि भी माफियाओं पर लगाम लगाएं।‌ अखिलेश ने सवाल किया कि जब गोरखपुर में माफियाओं पर लगाम नहीं लग रही है तो गोंडा में भू माफिया पर वहां कैसे लगेगी। अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार वाकई मर्यादित है,आदर्श है, मर्यादा के रास्ते पर चल रही है तो जमीन की खरीद फरोख्त को सार्वजनिक क्यों नहीं करती‌। गोंडा और अयोध्या में सबसे ज्यादा जमीनें किसने खरीदी हैं यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए। महिला अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही से हुई गर्भवती महिला की मौत के मामले को उठाते हुए सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल सबसे खराब है। अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जान जा रही है। बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्व सीएम ने तंज कसा। कहा कि आज प्रदेश का नौजवान 40- 45 हजार रुपए की नौकरी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर इजराइल जा रहा है। यही प्रदेश सरकार के रोजगार का नया अवसर है। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के टिकट काटने जा रही है इंडिया गठबंधन ही एनडीए को हराने का काम करेगा।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …