आग का गोला बनी कार,एक मौत…

Noida:शुक्रवार देर रात सोहना दमदमा मार्ग पर बड़ा हादसा घट गया। कार सड़क के किनारे खड़े बिजलीके पोल से टकरा गई कार की टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार में आग लग गई ओर कार चालक सकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में आग लगने की घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए ओर चालक को कार से बाहर निकाल सोहना अस्पताल पहुंचाया। फायर बिर्गेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझाई। कार चालक की पहचान मोहित 32 पुत्र दिनेश राघव दौला के रूप में हुई हैं। मृतक युवक शुक्रवार देर रात्रि 11 बजे अपने घर से कार में सवार होकर सोहना की और जा रहा था दमदमा रोड गांव लोहटकी के समीप उनकी कार बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें मोहित की मौत हो गई। कार में सीएन जी लगी थी। मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शव दाह गृह में रखवा दिया गया।

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …