पति समेत छह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज…

मुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली के बिचौला कुंदरकी निवासी व्यक्ति की विवाहिता बेटी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पति सहित अन्य सुसरालियों पर दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर मारपीट कर उसे घर से निकालने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पति व ससुरालिये उसे दूसरी शादी करने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को थाना पुलिस ने मामले में आरोपित पति, सास, ससुर, जेठ सहित छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली के बिचौला कुंदरकी निवासी भीमसैन की बेटी रितु ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 4 दिसंबर 2022 को उसकी शादी मझोला के लाइनपार निवासी संजय के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने साढ़े तीन लाख की नकदी और अन्य सामान दिया था। शादी के तीन माह बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। 11 नवंबर 2023 को ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में रह रही है। अब पति व ससुराल वाले उसे दूसरी शादी करने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आज पति संजय, ससुर कृष्ण कुमार, सास कुसुम देवी व जेठ राहुल और मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुरेर निवासी संजय, चमेली देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …