बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी और बीएएलएलबी की विषम सेमेस्टर की परीक्षा बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। बरेली कॉलेज में स्वकेंद्र समेत दो अन्य कॉलेजों का केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान कॉलेज में काफी सख्ती की गई।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि दोपहर 2:30 से 5:30 बजे की पाली में बृहस्पतिवार को प्रथम और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा से पहले छात्रों की सघन तलाशी ली गई। इसके बाद परीक्षा के दौरान भी चार बार मास चेकिंग की गई। प्राचार्य ने भी सचल दल के साथ चेकिंग की। हालांकि इस दौरान किसी छात्र को नकल सामग्री के साथ नहीं पकड़ा गया, हालांकि कक्षों की खिड़कियों पर छिपाई नकल को शिक्षकों ने बरामद किया।
The Blat Hindi News & Information Website