इंडस्ट्री को आकर्षित करते हैं रेलवे और एयरपोर्ट, इस दिशा में उठाएं प्रभावी कदम : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को जबलपुर सर्किट हाउस में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विंध्य क्षेत्र में रेलवे विस्तार के कार्यों के संबंध में चर्चा की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लिए रीवा- सिंगरौली, सीधी – सिंगरौली रेल लाइन विकास की लाइफलाइन है। रेलवे और एयरपोर्ट नेटवर्क इंडस्ट्री को आकर्षित करते हैं, इस दिशा में प्रभावी कदम उठायें।

बैठक में रीवा- सिंगरौली, सीधी- सिंगरौली, गोविंदगढ़-सीधी रेललाइन और कटनी- चोपन रेल डबलिंग कार्यों में आ रहे व्यवधानों, भू-अधिग्रहण की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, डॉ. जितेंद्र जामदार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

मध्‍यप्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, उज्जैन-खंडवा समेत 13 जिलों में गिरेगा तेज पानी

भोपाल । मध्‍यप्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। लगभग सभी जिलों में रूक-रूक …