बाराबंकी उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड परिसर (बनीकोडर) में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं कौषल विकास उत्तीर्ण योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें निजी क्षेत्र की 15 विभिन्न कम्पनियांे ने रोजगार मेले में साक्षात्कार व परीक्षा के माध्यम से तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों हेतु कुल 510 अभ्यर्थियों में से 229 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसाद विभाग के राज्य मंत्री सतीष चन्द्र शर्मा, विषिष्ट अतिथि ब्लाॅक प्रमुख चन्द्र शेखर वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मण्डल अध्यक्ष विवेक तिवारी, बनीकोडर के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा चयनित प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। उक्त मेले में टीआईएनएस, ब्राइट फयूचर आर्गेनिक एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, पुखराज हेल्थ केयर, दुर्गा शक्ति सेक्योरिटी, एलजी इलेक्ट्रनिक्स प्रा0लि0, टोरेनेष हर्बल लाइफ केयर, नव भारत फर्टिलाजर्स, इंण्डिगो इन्फरा साल्यूसन, मेघा माइंड साल्यूषन, एस.एस.गु्रप आॅफ मैनेजमेन्ट, टाटा मोटर्स प्रा0.लि0, इन कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। उक्त के पष्चात अगला विकास खण्ड स्तरीय मेला दरियाबाद ब्लाॅक में शुक्रवार को विकास खण्ड परिसर दरियाबाद के विकासखण्ड परिसर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें निम्न कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। इंण्डिगो इन्फरा साल्यूसन, मेघा माइंड साल्यूषन, एस.एस.गु्रप आॅफ मैनेजमेन्ट, टाटा मोटर्स प्रा0.लि0, रोहित हाईब्रिड सीडस लिमिटेड, एलएनजे टीआईएनएस, ब्राइट फयूचर आर्गेनिक एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, पुखराज हेल्थ केयर, दुर्गा शक्ति सेक्योरिटी, एलजी इलेक्ट्रनिक्स प्रा0लि0, टोरेनेष हर्बल लाइफ केयर, नव भारत फर्टिलाजर्स, आदि रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही है। समस्त कम्पनियों में कुल रिक्तियां लगभग 650 हैं। उक्त कार्यक्रम में जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौषल विकास मिषन सुनील कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार, अपर संिख्यकीय अधिकारी सुनील कुमार, जिला कौषल प्रबन्धक ब्रजेश कुमार एवं अजेंष शुुक्ला, कार्यालय सहायक अनुज कुमार एवं अन्य कर्मचारी मेले में उपस्थिति रहे।
बीडीओ को प्रधानों ने दी विदाई
Check Also
उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …