प्रयागराज :प्रयागराज की बेटी शुभांगी मिश्रा ने फरुखाबाद में मिस यूपी अर्थ का खिताब जीता।
आपको बता दे कि राजरूपूर की निवासी शुभांगी मिश्रा इन दिनों मॉडलिंग और एक्टिंग को अपनी दुनिया बना बैठी हैं। फर्रुखाबाद में होने वाले ब्यूटी विद ब्रेन कांटेस्ट में बीते 6 महीने पहले ऑडिशन दिया था। इसके बाद वह फाइनलिस्ट लिस्ट के लिए सिलेक्ट हुई और मिस यूपी अर्थ का खिताब अपने नाम किया।
शुभांगी बताती है कि उनके पिता सुरेश चन्द्र मिश्रा एक लैक्चरार हैं और मां हाउसवाइफ है। शुभांगी की एक बड़ी बहन भी है जो कि आईटी कंपनी में जॉब करती है। इन्होंने फेमिना इंडिया लखनऊ में प्रतिभाग किया था, वहा भी टॉप 4 में रही थी। शुभांगी ने बताया कि उनका सफर आसान नहीं रहा अपनी पढ़ाई के बारे में बताते हुए कहा कि दसवीं की शिक्षा आर्मी स्कूल प्रयागराज व 12 वीं की शिक्षा टैगोर पब्लिक स्कूल से की ग्रेजुएशन भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और ला लखनऊ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से किया हुआ है। इन दिनों शुभांगी नोएडा में एक फाइनेंशियल बैंकिंग कंपनी में बतौर मैनेजर वर्क कर रही हैं। शुभांगी 2014 में मिस इलाहाबाद भी रह चुकी हैं। कानपुर में नॉर्थ इंडिया प्रिंसिज का खिताब 2016 में अपने नाम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने जॉब पर फोकस करना शुरू कर दिया।