कानपुर में गंगा घाट किनारे मिले मगरमच्छ को स्थानीय लोगों ने पकड़ा

कानपुर


कानपुर के गंगा में घाट के किनारे मगरमच्छ को लोगों ने पकड़ा।

एक सप्ताह से गंगा किनारे अलग- अलग स्थान पर दिख रहा मगरमच्छ।

पकड़े गए मगरमच्छ की लोग कर रहे हैं पूजा।

क्षेत्रीय लोगों का मानना भगवान लक्ष्मी जी की है सवारी।

लोग मगरमच्छ के साथ ले रहे हैं सेल्फियां।

घाट के किनारे रहने वालों का लगा जमावड़ा।

अस्पताल घाट के पास का मामला।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …