ईडी आज CM हेमंत सोरेन से करेगी पूछताछ…

रांची। ईडी धनशोधन के मामले में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। पूछताछ को लेकर सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी रखी गई है। बता दें कि लापता होने की खबरों के बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को पूछताछ पर सहमति जताई थी। कथित भूमि घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।

इससे पहले कई घंटों तक ईडी की पकड़ से बाहर रहे सोरेन मंगलवार को दोपहर में अपने आवास पहुंचे और विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगी कि क्या हेमंत सोरेने की गिरफ्तारी की स्थिति में कल्पना सोरेन राज्य की मुख्यमंत्री होंगे।

 

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …