चीन में भूकंप के तेज महसूस हुए झटके….

बीजिंग। पश्चिमोत्तर चीन में शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के किर्गिज़ स्वायत्त प्रान्त किज़िलसु में अहेकी काउंटी में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह 6:27 बजे महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गयी। सीईएनसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 41.15 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.67 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।

 

Check Also

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 101 वां सदस्य देश बना नेपाल, भारत ने स्वागत किया

काठमांडू । नेपाल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 101वां सदस्य देश बन गया। भारत की राजधानी …