पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। बैठक में धानसभा/विधान परिषद की कार्यवाही (बजट सत्र) बुलाये जाने के लिए सीएम को अधिकृत किया गया है। हालांकि सत्र को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बजट सत्र 5 फरवरी से आगे बढ़ सकता है।
वहीं बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में चार एजेंडों पर मोहर लगाई गई है। इसमें संसदीय कार्य से जुड़े दो मामले थे, जबकि दो एजेंडे वित्त विभाग से जुड़े हैं।