सकट चौथ: बेटों की लंबी उम्र के लिए मां मांगेगी दुआएं

हरदोई। माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रहकर अपने बेटों के लिए लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगती है। इस व्रत को मुख्यतः माताओं द्वारा अपनी संतान के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ रखा जाता हैं। इस पर्व के चलते बाजारों में तिल और गुड़ की मांग बढ़ गई है।

भूरेश्वर मंदिर के पुजारी किशोर द्विवेदी के मुताबिक शुभ मुहूर्त 29 जनवरी, 2024 को प्रातः 06 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी। जिसका समापन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी, सोमवार के दिन किया जाएगा।
इस दौरान चन्द्रोदय का समय रात 09 बजकर 10 मिनट पर होगा। पुजारी हरकिशोर द्विवेदी ने बताया कि सकट चौथ के विशेष दिन पर ओम गं गणपतये नमः मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने पर महिलाओं के सभी दुख दूर होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

लगाएं इस चीज का भोग
सकट चौथ वाले दिन गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें तिल और गुड़ से बने लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए। इसके साथ ही गणेश जी को प्रिय माने गए मोदक का भोग भी जरूर लगाना चाहिए। इससे गणेश जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है.

Check Also

राशिफल : 25 जुलाई, 2024

मेष : कामकाज में आ रहा अवरोध दूर होकर प्रगति का रास्ता मिल जाएगा। मान-सम्मान …