गोंडा:16 बकरियों की जलकर हुई दर्दनाक मौत…

गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के मजरे मनसुखपुर गांव में रविवार की रात अचानक आग लगने से 16 बकरियों की जलकर मौत हो गई। वही एक बकरी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे करके ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक 16 बकरियां काल के गाल में समा चुकी थी।
रविवार के मध्य रात्रि में छपिया थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के मजरे मनसुखपुर गांव के रहने वाले जमील अहमद पुत्र शौकत अली कि घर के कुछ ही दूरी पर छप्पर रख कर बकरियों को बांधने के लिए स्थान बनाया हुआ है। उसी में सभी बकरियों को प्रतिदिन की तरह बांधा था। रविवार के रात में भोजन आदि के उपरांत परिवार वाले सो रहे थे इसी दौरान अचानक 12 बजे रात में मवेशियों के लिए बने छप्पर से आग की ऊँची लपटे दिखने लगी।

आग इतनी तेज थी, कि खुद से काबू पाना मुश्किल था, इसलिए शोर मचाया गया। जिससे गांव वाले इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छप्पर के नीचे बांधी 18 बकरियां में से 16 बकरियों की मौके पर ही जल कर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वहीं दो अन्य बकरियां झुलस कर घायल हो गई हैं। जिनका इलाज कराया जा रहा है। 16 बकरियों के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …