लखनऊ। कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रही काफी समय से तकरार खत्म होती हुई लग रही है। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है— कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। बता दें कि आरएलडी को सपा ने फिलहाल सात सीटें दी हैं।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजियों का दौर जारी थी। कभी कांग्रेस सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी कर रही थी तो कभी सपा प्रमुख कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दे रहे थे। इसी को लेकर इंडी गठबंधन पर संशय के बादल मंडराते दिखाई दे रहे थे। अब इस सीट शेयरिंग की शुरुवात के साथ इंडिया गठबंधन के लिए कुछ राहत की खबर यूपी से सुनाई दे रही है
The Blat Hindi News & Information Website