लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है। राजधानी लखनऊ में सीएम योगी और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस,आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बदायूं में कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस प्लांट से उत्पादित बायो गैस का प्रयोग ऑटोमोबाइल, खाना पकने समेत कई चीजों में किया जा सकेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी में एनसीआर समेत कई शहरों में नवंबर माह की शुरुआत से ही स्मॉग समेत कई तरह का प्रदूषण शुरू हो जाता है। जल्द ही इसको सुधरने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यूपी के बदायूं को मिलाकर 8 जनपदों में इस तरह सीबीजी प्लांट लगाए जायेंगे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसकी परिकल्पना की है और इसे साकार करने का काम हम जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्लांट का मुख्य उद्देश्य केवल पर्यावरण सुधार या फिर अपशिष्ट प्रबंधन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से किसानों की आय बढ़ाना और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना भी हमारा लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि इसके माध्यम से ऊर्जा के एक नए विकल्प को भी हम लोगों तक पहुँचाने का काम करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website