बरेली: गोली मारकर मां-बेटे की मारकर हत्या….

बरेली:   बीती रात(शुक्रवार) मां बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर एसएसपी, एसपी समेत भारी पुलिस पहुंचा। 6 महीने पहले ही दोनों ने हाइवे पर नर्सरी का कारोबार शुरू किया था। जमीनी विवाद में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें,  इज्जत नगर थाना क्षेत्र के डोहरा लालपुर गांव स्थित हाइवे पर महिला मीना देवी पत्नी भूपराम (45 साल) एवं बेटा नेत्रपाल (22 साल)  नर्सरी का कारोबार करते थे। बीती रात मां-बेटे के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ अनीता चौहान, फरेंसिक टीम, एसओजी, साइबर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले में जांच में जुटी।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …