Republic Day 2024: अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात….

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश व देशवासियों को बधाई दी। सपा प्रमुख यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर देश-प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, आधी आबादी और आदिवासियों की एकजुटता ही राजनीतिक परिवर्तन लाकर देश की सामाजिक-आर्थिक और मनोवैज्ञानिक तरक्‍की का नया भविष्य लिखेगी।

उन्‍होंने कहा, ‘‘हमारे गणतंत्र का आधार हमारा संविधान है, जो आज निरंतर उपेक्षित किया जा रहा है, इसलिए आज फिर से गणतंत्र दिवस पर हम ये संकल्प लें कि जिस संविधान ने इस महान गणतंत्र की स्थापना की है, उसे हर हाल में नकारात्मक शक्तियों से बचाएंगे।’’

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …