गणतंत्र दिवस :विधानभवन जाने का रास्ता किया गया बंद….

लखनऊ: राजधानी में गणतंत्र दिवस का उत्साह जोरों पर है। कुछ ही देर में अलग-अलग विभागों और स्कूलों की झांकियां बैंड-बाजे के साथ निकलेंगी। चारबाग से विधानभवन जाने वाला रास्ता बैंड कर दिया गया है। इसके अलावा हजरतगंज से भी वाहनों को डाइवर्ट किया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निरीक्षण किया, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

बता दें कि बुधवार को विधानसभा के सामने फुल ड्रेस रियल टाइम रिहर्सल किया गया था। रिहर्सल में सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस, होमगार्ड और स्कूली बच्चों ने कदमताल किया। परेड में सबसे आगे टी-90 भीष्म टैंक सेना की ताकत को दर्शा रहा था। परेड में सेना की आकाश मिसाइल भी शामिल रही। रविंद्रालय से निकलकर परेड विधानभवन के सामने तक पहुंची थी। डीएम ने गुरुवार को निरीक्षण किया और तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देश दिए। बताया कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। सुबह सात बजे से ही यातायात परिवर्तित कर दिया गया है।

Check Also

दीपोत्सव के दौरान 4 दिनों तक अलौकिक आभा से दमक उठेगा अयोध्या धाम

लखनऊ । 500 वर्षों के पराभव काल को पीछे छोड़कर अयोध्या धाम अब वापस से …