शाहजहांपुर: थाना अल्हागंज क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में 12 श्रद्धालुओं के मरने की खबर आ रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना मदनापुर के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान के लिए ढाई घाट जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया। हादसे में करीब 12 लोगों की मौत की सूचना है। हादसा अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास हाईवे पर हुआ है। सुबह करीब 11 बजे की घटना है।
The Blat Hindi News & Information Website