बहराइच: जिले के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह घने कोहरे में डबल डेकर बस और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इससे चीख पुकार मच गई। बस में सवार सात यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया है। दो महिला समेत की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्राइवेट बस संख्या यूपी 63 ए 9643 हरियाणा से बिहार के मध्य संचालित होती है। गुरुवार सुबह सवारियों को लखमीपुर की ओर ले जा रही बस मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिम नगर चौकी के निकट पहुंची। सुबह आठ बजे ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे डबल डेकर बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर चौकी इंचार्ज अरुण दिवेदी हेड कांस्टेबल राम आशीष वर्मा ,हेड कांस्टेबल अमित मिश्रा, कॉस्टेबल विपुल तिवारी, मनोज चौधरी, अमरेश बहादुर सिंह पहुंचे।
The Blat Hindi News & Information Website