गृहमंत्री अमित शाह 4 फरवरी को आएंगे अयोध्या…

अयोध्या/ लखनऊ:  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। अयोध्या धाम में दूसरे दिन मंगलवार को तकरीबन पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं। अभी भी हजारों की संख्या में भक्त दर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आगामी चार फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह अयोध्या आ रहे हैं। यहाँ वो श्रीरामलला का दर्शन- पूजन करेंगे। साथ ही साधु-संतों और राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य रामलला दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। इसके अलावा 2 फ़रवरी को उत्तराखंड मंत्रिमंडल और 3 फरवरी को राजस्थान मंत्रिमंडल के सदस्य अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन करेंगे।
अयोध्या आने के 10 दिन पहले दें जानकारी
श्रीरामलला के दर्शन के लिए हजारों भक्त प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से अभी तक अयोध्या रोज पहुँच रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अयोध्या में आने वाले गणमान्य लोग यहाँ आने से 10 दिन पूर्व अपने आने की जानकारी प्रशासन अथवा श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को अवश्य दें,जिससे उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।

Check Also

स्पोर्ट्स से स्टुडेंट्स में नेतृत्व क्षमता का विकासः वीसी

मुरादाबाद । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रासरूट …