व्हाट्सएप में आने वाला ये कमाल का फीचर…

व्हाट्सएप पर समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर आते रहते हैं। अब जल्द ही व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर आने वाला है। दरअसल व्हाट्सएप में बड़ी फाइलों को शेयर करना लंबे समय से एक समस्या है।

इसी के चलते मेटा ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप  में एक नया फाइल शेयरिंग सिस्टम आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप  के यूजर्स एक-दूसरे के बीच बड़ी फाइलें और एचडी फोटो-वीडियो को ठीक उसी तरह से शेयर कर सकेंगे जिस तरह से शेयरइट और एंड्रॉयड के नियरबाय के जरिए शेयर होती हैं।

वहीं रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिलहाल व्हाट्सएप के इस नए फीचर की टेस्टिंग हो रही है, लेकिन बीटा यूजर्स को भी इसका एक्सेस नहीं मिला है। कुछ दिनों में इसका बीटा अपडेट जारी कर दिया जाएगा। अपडेट आने के बाद यूजर्स नियरबाय शेयर की तरह फाइल शेयर कर सकेंगे।

बता दें नए फीचर का नाम “Share files with people nearby” रखा गया है। इसका ऑप्शन एप में ही मिलेगा। इसकी मदद से बिना नंबर शेयर किए आप फाइल शेयर कर सकेंगे। सरल भाषा में कहें तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप फाइल शेयर के लिए भी कर सकेंगे।

Check Also

सीने का दर्द गैस या फिर हार्ट अटैक का लक्षण

वैश्विक स्तर पर हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ …