पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी का झंडा लगाने पर मार दी गोली…

पाकिस्तान: पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए लोग अपनी पसंदीदा पार्टी को समर्थन दिखाने के लिए पार्टी का झंडा लहराते हैं. हालांकि, इसी बीच एक बेहद चौकानें वाली घटना सामने आई, जब पाकिस्तान के आम चुनाव से पहले किस राजनीतिक दल का झंडा फहराया जाए इस पर असहमति होने पर एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी.

रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आदमी कतर से काम करके लौटा था. उसके बाद उस व्यक्ति ने पेशावर के बाहरी इलाके में स्थित परिवार के घर पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का झंडा फहराया. इससे पीड़ित व्यक्ति के पिता को बहुत परेशानी हुई, जिसके बाद पिता ने बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

बेटे की हत्या कर भागा पिता
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत जिला पुलिस अधिकारी नसीर फरीद ने कहा कि पिता ने अपने बेटे को घर पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का झंडा फहराने से मना किया था. लेकिन बेटे ने इसे उतारने से इनकार कर दिया. इसके बाद पिता और पुत्र में बहस बढ़ गई.  गुस्से में आकर पिता ने घर से भागने से पहले अपने 31 वर्षीय बेटे पर पिस्तौल से गोली चला दी.

वहीं गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाते समय बेटे की मौत हो गई. पुलिस पिता की तलाश कर रही है, जो राष्ट्रवादी अवामी नेशनल पार्टी से जुड़ा था और पहले भी अपना झंडा प्रदर्शित कर चुका था.

पाकिस्तान में चुनाव हिंसा से प्रभावित
पाकिस्तान में होने वाले चुनाव अक्सर हिंसा से प्रभावित होते हैं. उम्मीदवारों को इस्लामी बम विस्फोटों और बंदूक हमलों का निशाना बनाया जाता है. कमांडर मोअज्जम जाह अंसारी ने AFP को बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में लगभग 5,000 अर्धसैनिक फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (FC) बल अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तैनात होंगे.

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …