बरेली: अयोध्या नहीं जाएंगी आज और कल रोडवेज बसें….

बरेली: बरेली रीजन से अयोध्या के लिए शुरू की गई बस सेवा अब दो दिन तक प्रभावित रहेगी। अब बसें सिर्फ लखनऊ तक ही जाएंगी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 23 जनवरी के बाद अयोध्या के लिए बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड और बदायूं डिपो से दो-दो रोडवेज बसों और पीलीभीत से एक बस को अयोध्या के लिए शुरू किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि अयोध्या जाने वाली बसों को लखनऊ में रोका जाएगा। 23 जनवरी से अयोध्या के लिए बसों का संचालन पूर्ववत हो जाएगा। इसके अलावा सेटेलाइट और पुराना बस अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिसमें आठ-आठ घंटों के लिए तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये लोग अयोध्या जाने के लिए बसों के बारे में बताएंगे। सीधी बस सेवा न मिलने पर वह लखनऊ के आगे मिलने वाली बसों के बारे में भी बताएंगे।

 

Check Also

शादी नहीं की तो चेहरे पर डाल दूंगा तेजाब

मुरादाबाद : कटघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती को टीटू जोशी परेशान कर रहा …