जकार्ता। इंडोनेशिया के मध्य सुलावेसी प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु और भूभौतिकीय एजेंसी (बीएमकेजी) ने बताया कि जकार्ता समयानुसार गुरुवार देर रात 00:36 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र तोजो ऊना-उना रीजेंसी से नौ किमी दक्षिण पश्चिम में जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में स्थित था। बीएमकेजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता तोजो ऊना-ऊना और पोसो की रीजेंसी में सबसे अधिक महसूस की गई थी। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी।
The Blat Hindi News & Information Website