बरेली: थाना इज्जतनगर क्षेत्र में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के परिसर में फेंक कर आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना उसकी बेटी के सामने घटित हुई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है जिस युवक ने हत्या की है, वह महिला के घर काफी लंबे समय से आ जा रहा था। आरोपी युवक का नाम अनिल बताया जा रहा है जो पीलीभीत जिले का रहने वाला है।
The Blat Hindi News & Information Website