The Blat News, beuro: कानपुर पुलिस का मानवीय चेहरा उस समय सामने आया जिस समय कड़कड़ाती ठंड से परेशान एक बंदर शरण लेने एकाएक पुलिस आयुक्त के कैम्प कार्यालय के अन्दर घुस गया और हीटर के सामने बैठ गया तो ड्यूटी पे तैनात उ0नि0 अशोक कुमार गुप्ता ने उसे भगाने की जगह उसकी व्याकुलता को समझ कर बैठे रहने दिया और प्यार से सहला कर बिस्कुट खिलाया। कुछ देर गरमाहट पाने के बाद बिना हानि पहुंचाये वह अपने आप चला गया।
देखिए वीडियो👇👇👇
The Blat Hindi News & Information Website