Pushpa 2 OTT Release: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का पहला पार्ट काफी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. वहीं, अब फिल्म के सेकेंड पार्ट के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन थिएटर रिलीज से पहले है मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘पुष्पा 2’
दरअसल, मेकर्स ने रिलीज से पहले ही फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है. जी हां, पुष्पा 2 ओटीटी पर भी दस्तक देगी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. पुष्पा 2 के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘जल्द ही पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर आने वाली है हिंदी, तमिल, तेलुगू. मलयालम और कन्नड़ में’. हालांकि, फिल्म किसी दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
The Blat Hindi News & Information Website