भोजपुरी फिल्म ‘भाभी जी घर पे हैं’ की शूटिंग शुरू…

मुंबई। भोजपुरी फिल्म ‘भाभी जी घर पे हैं’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म ‘भाभी जी घर पे हैं’ में रिंकू घोष, देव सिंह, गौरव झा और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में है। निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह की फिल्म ‘भाभी जी घर पे हैं’ का निर्देशन अजय कुमार झा कर रहे हैं। प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म ‘भाभी जी घर पे हैं’ एक स्वस्थ मनोरंजन वाली फिल्म होगी। हम इसका निर्माण बड़े लेवल पर कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी और फिल्म के साथ दर्शक खुद को कनेक्ट भी कर पाएंगे। गीत -संगीत भी फिल्म में उम्दा है।

प्रदीप सिंह ने बताया कि ऐसी फ़िल्में भोजपुरी सिनेमा के ग्राप को बढाने वाली होती है। हमारी कोशिश है फिल्म दर्शकों को पसंद आये, क्यूंकि हम दर्शकों की फिल्म बना रहे हैं। रिंकू घोष ने बताया कि एक अच्छी कहानी वाली फिल्म कलाकारों को अपनी ओर खींच ही लाती है, यही वजह है कि आज मैं इस फिल्म में हूं। मैं अपने स्वाभाविक अंदाज में अपने किरदार को निभा रही हूं और मुझे उम्मीद है दर्शकों को यह खूब पसंद भी आएगा।

वहीं, अभिनेता गौरव झा ने कहा कि फिल्म रोचक है और यह करने के लिए मैं पहले दिन से उत्साहित था। अब फ़ाइनली फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने वाली है। देव सिंह ने कहा कि मुझे अलग-अलग पटकथा वाली कहानी को पर्दे पर जीने में मजा आता है। इस फिल्म में भी मेरा अलग किरदार है, जो जानदार और शानदार होगा। अभी तो हम सभी फिल्म की शूटिंग एन्जॉय कर रहे हैं।

Check Also

कंगना रनौत ने खरीदी नई रेंज रोवर कार

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती …