बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बदोसराय स्थित अशर्फीलाल इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का काम कर रही है। पार्टी का प्रयास है कि बाकी लोग भी इसके साथ जुड़ें।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा लगाए गए आरोपी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। जिस पीडीए की बात समाजवादी पार्टी कर रही है उसमें आधी आबादी भी शामिल है। ऐसे में बसपा नेता मायावती द्वारा आरोप लगाया जाना यह साबित कर रहा है कि वह कहीं न कहीं से दबाव में है।
The Blat Hindi News & Information Website